Apple का बड़ा फैसला: भारत में आईफोन का उत्पादन बढ़ाकर 40 अरब डॉलर करने का प्लान

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 01:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क. Apple कंपनी की योजना है कि वित्त वर्ष 2026 के अंत तक भारत में आईफोन का उत्पादन मूल्य 40 अरब डॉलर तक बढ़ाया जाए। इस प्रस्तावित वृद्धि से कंपनी अमेरिका में अपनी कुल मांग का 80% और भारत में बढ़ती हुई घरेलू मांग का 100% पूरा कर सकेगी। यह निर्णय कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक द्वारा आयोजित 2025 की दूसरी तिमाही की कॉन्फ्रेंस कॉल के बाद लिया गया है। उन्होंने बताया कि अप्रैल से जून के बीच अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश आईफोन भारत में बने होंगे। यह अमेरिका द्वारा लगाए गए पारस्परिक शुल्कों के कारण संभव हो पाया है, जिससे पूरी तरह से निर्मित उत्पादों का आयात आसान हो गया है।

इन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए भारत में आईफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनियां फॉक्सकॉन और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स पूरी तरह से तैयार हैं। एप्पल का यह नवीनतम निर्णय चीन से ध्यान हटाकर भारत पर केंद्रित करने की रणनीति का हिस्सा है, क्योंकि चीन पर अमेरिका ने भारी शुल्क लगाया है। हालांकि एप्पल ने अभी तक कोई निश्चित आंकड़ा नहीं बताया है, लेकिन कंपनी का अनुमान है कि इस बदलाव से तीसरी तिमाही में उसकी लागत में लगभग 900 मिलियन डॉलर की वृद्धि होगी, जो पहले की आशंका से काफी कम है।

शुल्कों से जुड़ी एप्पल की समस्याएं

एप्पल उस समय एक मुश्किल स्थिति में फंस गया था जब पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जवाबी शुल्क लगाए थे। हालांकि, बीच-बीच में मिली छूट और रियायतों ने कंपनी को इस स्थिति से निकलने का रास्ता खोजने और विश्लेषण करने के लिए पर्याप्त समय दिया। उत्पादन स्थल में यह बदलाव भारत के लिए फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि भारत को अपेक्षाकृत कम शुल्क दरें मिली हैं और यह उन देशों की सूची में शामिल है जिन्हें रियायतें दी गईं और 90 दिनों के लिए जवाबी शुल्कों को रोक दिया गया।

भारत हमेशा से उत्पादन के लिए अनुकूल रहा है। वर्ष 2020 में सरकार द्वारा उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजना (Production Linked Incentive Scheme) की घोषणा के बाद एप्पल ने भारत से अपना उत्पादन दोगुना कर दिया था। इस योजना के तहत सरकार निर्माताओं को उनकी अतिरिक्त बिक्री की राशि के आधार पर सब्सिडी देती है। एप्पल ने शुरुआत में भारत में केवल पुराने मॉडलों का उत्पादन शुरू किया था, लेकिन अब वह अपने सभी मॉडलों का निर्माण यहीं भारत में करता है। इस सब्सिडी ने एप्पल के अनुबंध निर्माताओं फॉक्सकॉन, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और पेगाट्रॉन को काफी मदद की है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News