मालदीव के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण का पीएम मोदी को निमंत्रण

punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 08:22 AM (IST)

माले: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रित किया गया है। मालदीव के मीडिया में गुरुवार को यह खबर आई है। मालदीव में 23 सितंबर को हुए चुनाव में विपक्षी मालदीवियन डैमोक्रेटिक पार्टी के 56 वर्षीय उम्मीदवार सोलिह ने निवर्तमान राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन को पराजित किया। सोलिह को 17 नवम्बर को शपथ दिलाई जाएगी।

समाचारपत्र ‘द एडिशन’ ने सोलिह की प्रवक्ता मारिया अहमद दीदी के हवाले से बताया कि जब मोदी ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को फोन किया तो उन्होंने प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया। मारिया ने बताया कि मोदी ने भी सोलिह को भारत आने का न्यौता दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News