Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम में करें निवेश, मिलेगा 6 लाख रुपए से अधिक का ब्याज

punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 06:25 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अगर आप कम निवेश में भी लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इस योजना में रोज़ाना सिर्फ 400 रुपए की बचत से आप 20 लाख रुपए तक का फंड तैयार कर सकते हैं। साथ ही, इस निवेश पर आपको 6 लाख रुपए से अधिक का ब्याज भी मिलेगा। सरकारी गारंटी के साथ यह स्कीम सुरक्षा और लाभ दोनों सुनिश्चित करती है।

20 लाख रुपए तक का फंड

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के तहत आप सिर्फ 400 रुपए रोजाना की बचत करके भी लंबी अवधि में बड़ी रकम बना सकते हैं। आरडी कैलकुलेटर के मुताबिक, रोज़ाना 400 रुपए जमा करने पर हर महीने आपका निवेश लगभग 12,000 रुपए होगा। अगर यह निवेश 5 साल तक किया जाए, तो जमा की हुई रकम लगभग 8 लाख रुपए तक पहुँच जाती है। वहीं, इसे आगे 5 साल और निवेश करने पर आपका कुल जमा लगभग 14.40 लाख रुपए हो जाएगा। इस पर मिलने वाला ब्याज करीब 6.10 लाख रुपए होगा। इसका मतलब, छोटे निवेश से 20 लाख रुपए तक का फंड तैयार किया जा सकता है, जिसमें ब्याज की राशि ही 6 लाख रुपए से अधिक है।

ब्याज दर

सरकार हर तीन महीने में पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स पर ब्याज दर में बदलाव करती है। इस समय पोस्ट ऑफिस RD पर ब्याज दर 6.70% है। सरकारी स्कीम में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके पैसों की पूरी सुरक्षा होती है। आपका निवेश डूबता नहीं है और यह निश्चित रिटर्न के साथ आता है।

इस स्कीम में निवेशकों के लिए अतिरिक्त सुविधाएँ भी हैं। यदि आपने अपना खाता एक साल तक चलाया, तो जमा राशि का करीब 50% लोन के रूप में ले सकते हैं। वहीं, यदि आप चाहें तो 3 साल के बाद प्री-मैच्योर क्लोजर भी कर सकते हैं और अपने पैसे ब्याज सहित निकाल सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News