Meta ने Twitter को टक्कर देने वाला नया ऐप ‘Threads'' किया लांच...जानें फीचर्स और इस्‍तेमाल का तरीका

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 09:33 AM (IST)

लंदन: बहुराष्ट्रीय कंपनी Meta ने सोशल मीडिया मंच Twitter को टक्कर देने के लिए नया ऐप ‘थ्रेड्स' जारी किया है। यह नया ऐप उद्योगपति एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच को सीधी चुनौती देगा। ‘Threads' मेटा के तस्वीर साझा करने वाले ऐप इंस्टाग्राम का ‘Text' (विचार/संदेश) साझा करने वाला संस्करण है। कंपनी के अनुसार, यह ऐप ‘‘ताजा अद्यतन जानकारी और सार्वजनिक वार्तालाप के लिए एक नया मंच'' प्रदान करेगा। 

यह ऐप बुधवार आधी रात के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जापान सहित 100 से अधिक देशों में ऐपल और गूगल के एंड्रॉइड ऐप स्टोर पर उपलब्ध हो गया। ऐप के उपलब्ध होते ही शेफ गॉर्डन रामसे, पॉप स्टार शकीरा और मार्क हॉयल जैसी कई बड़ी हस्तियों ने इस पर अपने खाते बनाए। इस पर किसी ‘Thread' (यानी पोस्ट को) को ‘Like', ‘repost', ‘reply' और ‘Coat' करने का विकल्प मौजूद है। ये सभी विकल्प ट्विटर पर भी मौजूद हैं।

 कंपनी ने कहा, ‘‘ हमारा मकसद ‘थ्रेड्स' के जरिए एक मंच प्रदान करना है, जो Text' (विचार/संदेश) और संवाद पर अधिक केंद्रित हो, जैसे की इंस्टाग्राम पर तस्वीर तथा वीडियो पर ध्यान केंद्रित किया गया है।'' इस नए ऐप में एक ‘post' करने के लिए अक्षरों (character) की सीमा 500 तय की गई है, जबकि ट्विटर पर यह 280 है। इसमें लिंक, तस्वीर और 5 मिनट तक तक लंबा वीडियो साझा किया जा सकता है। मेटा ने उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित मंच प्रदान करने के उपायों पर जोर दिया है। इसमें इंस्टाग्राम के सामुदायिक दिशानिर्देशों को लागू किया गया है। उपयोगकर्ता यह नियंत्रित कर सकते हैं कि उनके ‘थ्रेड्स' पर कौन जवाब दे सकता है। 

हालांकि, मेटा के इस नए ऐप को लेकर सुरक्षा संबंधी सवाल खड़े हो रहे हैं। ‘app store' पर उपलब्ध इसकी डेटा गोपनीयता संबंधी जानकारी के अनुसार, ‘थ्रेड्स' स्वास्थ्य, वित्तीय, संपर्क, ब्राउजिंग और खोज (search), स्थान (your location), खरीदारी और ‘‘संवेदनशील जानकारी'' सहित व्यक्तिगत जानकारी की एक विस्तृत श्रृंखला एकत्र कर सकता है। ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने ‘ऐप स्टोर' पर ‘थ्रेड्स' से जुड़ी जानकारी की एक तस्वीर (screenshot) साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ आपके सभी Threads हमारे हैं।'' मस्क ने इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘‘ हां।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News