क्रिकेटर मोहम्मद शमी को लगा झटका, हसीन जहां और बेटी को हर महीने देने होंगे इतने पैसे

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 10:43 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मोहम्मद शमी और हसीन जहां का वैवाहिक रिश्ता 2014 में विवाह के बाद शुरू हुआ था, लेकिन 2018 में विवादों के बाद दोनों अलग हो गए। हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा, विवाहेतर संबंधों और मानसिक उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद मामला अलीपुर अदालत पहुंचा।

पहले के कोर्ट फैसले:

  • अलीपुर कोर्ट ने शमी को 80,000 रुपए प्रति माह गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था

  • फिर जिला अदालत ने संशोधन करते हुए आदेश दिया कि शमी को:

    • पत्नी के लिए 50,000 रुपए

    • बेटी के लिए 80,000 रुपए
      कुल 1.3 लाख रुपए प्रति माह देने होंगे

लेकिन यह रकम हसीन जहां को स्वीकार नहीं थी और उन्होंने कलकत्ता हाई कोर्ट में अपील दायर की।

हसीन जहां की दलील: “मेरे खर्चे ₹6.5 लाख प्रति माह”

हसीन जहां ने कोर्ट में दावा किया कि:

  • उनका मासिक खर्च लगभग 6.5 लाख रुपए है

  • शमी की वार्षिक आय 7.5 करोड़ रुपए से अधिक है

  • ऐसे में शमी की ओर से 1.3 लाख रुपए की रकम बहुत कम है

उन्होंने आरोप लगाया कि शमी अपनी बेटी और पत्नी की जिम्मेदारी से बच रहे हैं जबकि उनके पास पर्याप्त आर्थिक संसाधन हैं।

कलकत्ता हाई कोर्ट का फैसला क्यों महत्वपूर्ण है?

कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस मामले में केवल पारिवारिक पहलू ही नहीं, बल्कि शमी की कमाई, सामाजिक स्थिति और करियर को ध्यान में रखकर फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि बेटी की परवरिश और पत्नी की बुनियादी जरूरतें सुनिश्चित करना शमी की कानूनी और नैतिक जिम्मेदारी है।

शमी का क्रिकेट करियर और वर्तमान स्थिति

मोहम्मद शमी वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं।

  • वे 2023 वनडे वर्ल्ड कप के हीरो रहे, जहां उन्होंने शानदार गेंदबाजी की

  • हालांकि वे चोट के कारण पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट से बाहर हैं और रिकवरी की प्रक्रिया में हैं

  • बीसीसीआई ने हाल ही में उन्हें ‘A ग्रेड’ कॉन्ट्रैक्ट में बनाए रखा है, जिससे उनकी सालाना सैलरी करोड़ों में है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News