पति की कैंसर से मौत, पत्नी प्रेमी संग फरार; बेटी की शादी के लिए रखे गहने भी साथ ले गई
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 06:04 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक सनसनीखेज और दर्दभरी घटना सामने आई है, जिसने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। मामला नगर कोतवाली इलाके का है, जहाँ कैंसर से पीड़ित पति की मौत के बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर परिवार को आर्थिक रूप से तहस‑नहस कर दिया।
35 वर्षीय अमित रस्तोगी, जो बाराबंकी के छाया चौराहा स्थित ‘न्यू बेबी ज्वैलर्स’ नामक दुकान चलाते थे, कुछ महीने पहले रक्त कैंसर से चल बसे। पीछे 14 वर्षीय बेटा, 8 वर्षीय बेटी और पत्नी स्वीटी रस्तोगी रह गए। दिवंगत अमित की मां पुष्पा देवी ने आरोप लगाया कि मृत्युपरिचय के बाद स्वीटी का बर्ताव अचानक बदल गया। धीरे‑धीरे वह शहर के ही हर्षित राजवीर नाम के युवक के संपर्क में आ गई।
लॉकर में से गहनों की चोरी
एक‑दिन घर में सोने-चांदी के जेवरों से भरा लॉकर खुला तो हैरान कर देने वाली बात सामने आई—लगभग 1 किलोग्राम सोना, पुश्तैनी गहने और खासतौर पर बेटी की शादी के लिए रखे गए जेवर सारे गायब थे। घर वालों ने CCTV जांच की तो स्वीटी को चोरी करते हुए रिकॉर्ड किया गया।
चोरी की बात स्वीटी ने कबूली… फिर भाग निकली
28 तारीख को परिवार ने साफ तौर पर चोरी का आरोप लगाते हुए स्वीटी से बातचीत की; उसने चोरी कबूल भी कर ली थी और जेवर लौटाने का वादा भी किया। लेकिन घटना के पूरे दिन रात को ही स्वीटी प्रेमी हर्षित के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। जब परिवार ने उसके भाई को कुछ पूछा, तो भाई ने प्रेमी से संपर्क किया, जिसने धमकी दी कि पीछा करने पर "लाश भी नहीं मिलेगी"।
परिवार ने की शिकायत—पुलिस में मामला दर्ज
पुष्पा देवी ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने FIR रजिस्टर कर ली है और दोनों स्वीटी तथा हर्षित की गिरफ्तारी हेतु तलाशी पड़ताल तेज कर दी है। परिवार न्याय की उम्मीद में ढाढ़स बंधा रहा है।
कानूनी पहल और अगले कदम
-
FIR की प्रमुख धाराएं: भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं में चोरी, धोखाधड़ी, और धमकी शामिल हैं।
-
पुलिस अब क्या करेगी?
-
CCTV फुटेज से आरोपी महिला को पहचान कर लाया जाएगा।
-
प्रेमी हर्षित की लोकेशन का पता लगाकर गिरफ्तारी,
-
खोए जेवर की अदल-बदल (recovery) पर विशेष ध्यान।
-
-
परिवार की मांग:
-
जेवरों की बरामदगी,
-
कानूनन कार्रवाई,
-
और बच्चे की शादी से जुड़े गहनों का सुरक्षित वापसी।
-