'कैंसर की चेतावनी'... अगर आप भी खा रहें हैं ये नूडल्स तो हो जाइए सावधान! पैकेट पर छपा सच देख रह जाएंगे दंग
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 04:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रेमन नूडल्स, जो व्यस्त पेशेवरों के बीच लोकप्रिय फास्ट फूड है, अब एक हैरान कर देने वाले वीडियो की वजह से चर्चा में है। दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने वीडियो शेयर कर दावा किया है कि रेमन नूडल्स के पैकेट पर ‘कैंसर और प्रजनन क्षमता को नुकसान पहुंचाने’ वाली चेतावनी छपी होती है। यह वीडियो अब बहुत वायरल हो रहा है और हजारों लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
'Warning: Cancer and Reproductive Harm'
इंस्टाग्राम यूजर omggotworms ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने रेमन नूडल्स के कई पैकेट्स के पीछे छोटे अक्षरों में छपी चेतावनी 'Warning: Cancer and Reproductive Harm' को दिखाया। वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "क्या? रेमन नूडल्स पर ये वॉर्निंग? कैंसर + प्रजनन हानि?? लेबल ध्यान से पढ़ें।" वीडियो वायरल होने के बाद इस पर हजारों प्रतिक्रियाएं आईं।
कुछ लोग इस चेतावनी से चौंक गए तो कुछ ने कहा कि उन्हें प्रोसेस्ड फूड्स के संभावित खतरों का अंदाजा था। एक यूजर ने लिखा, "ज्यादा कुछ खा लेना नुकसानदायक हो सकता है, लेकिन साल में 5-6 बार खाना तो ठीक है।" वहीं, एक अन्य यूजर ने पैकेजिंग सामग्री को असली खतरा बताते हुए कहा कि रैपर में इस्तेमाल होने वाली केमिकलयुक्त सामग्री स्किन के जरिए शरीर में जा सकती है, जिससे हार्मोन और कैंसर संबंधी चेतावनियां दी जाती हैं। कुछ लोगों ने तीखे खाने के अधिक सेवन को भी कैंसर से जोड़कर चर्चा की।
सबसे बड़ी चिंता इस बात की रही कि इतनी गंभीर चेतावनी को पैकेट पर छोटे अक्षरों में छापा गया है, जिससे आम ग्राहक इसे आसानी से देख नहीं पाते। एक यूजर ने सवाल उठाया, "अगर यह इतना खतरनाक है तो खुलेआम बिक क्यों रहा है? और इतना छोटा क्यों लिखा?"