iPhone 15 सीरीज खरीदने का है प्लान? तो जरूर पढ़े ये खबर
punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 03:50 PM (IST)

चेन्नई: सूचना प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता (Information Technology Solution Provider) रेडिंगटन लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि वह देश भर में Apple के latest Iphone और watch series के products की पेशकश करेगी।
रेडिंगटन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उसने आईफोन 15 सीरीज और apple watch की new series के उत्पादों को देश भर में ग्राहकों को मुहैया कराने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी भी की है। इसके तहत निजी क्षेत्र का यह बैंक इन उत्पादों की खरीद पर कैशबैक की पेशकश करेगा।
दिग्गज अमेरिकी कंपनी एप्पल के उत्पादों का भारत में वितरण करने वाली इस कंपनी ने कहा Iphone 15 Series के फोन 7,000 खुदरा दुकानों पर मुहैया कराए जाएंगे जबकि एप्पल वॉच की नई सीरीज 2,800 से अधिक स्टोर पर मौजूद रहेगी।