जम्मू-कश्मीरः उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल

punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 01:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। रविवार को सीजफायर उल्लंघन की आड़ में सीमा पार आतंकियों की घुसपैठ की पाकिस्तान की ओर से नई कोशिश हुई। आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश उरी सेक्टर में की गई, लेकिन सुरक्षा में मुस्तैद सेना के जवानों ने इस कोशिश को असफल कर दिया। भारतीय जवानों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई। लेकिन दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां जवान का उपचार चल रहा है। 

PunjabKesari
सूत्रों ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर तैनात सुरक्षा बलों ने उरी सेक्टर में अंगूरी पोस्ट पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से कुछ घुसपैठियों को भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास करते देखकर उन्हें ललकारा। इसके बाद घुसपैठियों ने गोलीबारी कर दी जिसका भारतीय सैनिकों ने भी करारा जवाब दिया। गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया है, जिसका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, सुरक्षा बलों ने इसके बाद पूरे इलाके में सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News