LIVE: भारत ने मार गिराए पाकिस्तान के 2 JF-17 फाइटर जेट, हमले की कोशिश नाकाम, हाई अलर्ट जारी
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 10:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान ने एक बार फिर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारत ने उसे पूरी तरह नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने जम्मू स्थित एयरस्ट्रिप पर रॉकेट दागे थे, लेकिन भारत के S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने 8 पाकिस्तानी मिसाइलों को गिरा दिया।
इसके अलावा, पाकिस्तान ने सांबा में भारी गोलाबारी भी की, जिसके बाद जम्मू के आरएसपुरा इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया। यहां सायरन की आवाजें सुनाई दे रही हैं और जम्मू शहर में मोबाइल नेटवर्क भी काम नहीं कर रहे हैं। सतवारी कैंप पर हमले की खबर है और कुपवाड़ा में भी गोलाबारी जारी है।
इसके साथ ही पंजाब के गुरदासपुर में भी ब्लैकआउट किया गया है। पठानकोट एयरवेज में भी सायरन बज रहे हैं और पठानकोट के हलका सुजानपुर इलाके में ड्रोन देखे गए थे, जिसके बाद भारतीय सेना ने ड्रोन पर फायरिंग की।
7-8 मई की रात को पाकिस्तान ने लुधियाना, चंडीगढ़, और अमृतसर सहित भारत के 15 शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारत ने इसे पूरी तरह नाकाम कर दिया।
LIVE:
- भारत ने मार गिराया पाकिस्तान का F-16 विमान, जैसलमेर में पाकिस्तान के सभी ड्रोन अटैक नाकाम
- पाकिस्तान के हमले की कोशिश नाकाम हो गई है। पाकिस्तानी सेना के दो सबसे अपडेटेड फाइटर जेट JF-17 को मार गिराया है। इसके अलावा पाकिस्तान की आठ मिसाइलों को भी ढेर कर दिया गया।
- पाकिस्तान अटैक के बीच धर्मशाला में रोका गया IPL का मैच, दर्शकों-खिलाड़ियों को बाहर भेजा जा रहा।
- पाकिस्तान से तनाव और हमलों की कोशिश को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने सभी अधिकारियों को छुट्टियां रद्द कर दी हैं और उन्हें काम पर लौटने के लिए कहा है ताकि आपात हालात के लिए तैयारियां की जा सकें।
- भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने जम्मू, जैसलमेर और अमृतसर में पाकिस्तान के हमलों की कोशिशों को नाकाम कर दिया है। एयर डिफेंस सिस्टम के साथ ही एयर डिफेंस गन ने भी जम्मू में कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोनों को तबाह किया है।
- पंजाब के बॉर्डर इलाकों में ब्लैकआउट है. जम्मू संभाग के सांबा में भी ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
- पाकिस्तान ने राजौरी और पुंछ में हमला करने की कोशिश की, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया है।
- अमृतसर में ब्लैकआउट है, जो किरात 9:00 बजे से सुबह 5:00 तक रहेगा।
- राजस्थान के जैसलमेर में धमाके की आवाज आ रही है. जिले में पूरी तरह ब्लैकआउट है। धमाके की आवाज के बाद से लोग दहशत में हैं। लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है। धमाके की आवाज किस तरह की है, इसे लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है।
- पाकिस्तान ने जिन जगहों पर ड्रोन से अटैक करने की कोशिश की, उनमें जम्मू एयरपोर्ट, जम्मू रेलवे स्टेशन, चन्नी हिम्मत और जम्मू से सटा बॉर्डर इलाका आरएस पुरा शामिल हैं। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम s-400 ने पाकिस्तान के इन हमलों की कोशिशों को नाकाम कर दिया।
- राजस्थान के जैसलमेर में धमाके की आवाज आ रही है। जिले में पूरी तरह ब्लैकआउट है। धमाके की आवाज के बाद से लोग दहशत में हैं। लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है। धमाके की आवाज किस तरह की है, इसे लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है।
- पंजाब के जालंधर में भी ब्लैकआउट, सायरन की सुनी गई आवाजें।
- जम्मू यूनिवर्सिटी के पास दो पाकिस्तानी ड्रोन मिले हैं, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया।
- पठानकोट एयर बेस पर लगातार सायरन बज रहे हैं। पूरे पठानकोट में ब्लैकआउट किया गया. सूत्रों की मानें तो जोगियाल साइट पर ड्रोन एक्टिविटी हुई है।
- राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे हुए जिलों में भी ब्लैक आउट शुरू हो गया है। जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर जिलों में रात 9 से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। सभी नागरिकों से इस ब्लैकआउट में सहयोग करने की अपील की गई है। साथ ही उनके लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है।
- पाकिस्तान के हमले की कोशिशों को देखते हुए कश्मीर में भी महत्वपूर्ण जगहों की लाइटें बंद कर दी गई हैं। पंजाब के अमृतसर में भी ब्लैकआउट है. साथ ही होटल और मार्केट की सभी लाइटें बंद कर दी गईं।