इस देश में पढ़ाई कर रहे विदेशी छात्रों में भारतीय छात्रों की गिनती सबसे ज्यादा, एकरमैन ने ‘X' पर कहा...

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 11:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि जर्मनी में पढ़ रहे विदेशी विद्यार्थियों में भारतीय छात्रों की संख्या सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि जर्मनी में कुल 42,000 से अधिक भारतीय छात्र पढ़ रहे हैं और एक वर्ष के भीतर 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एकरमैन ने ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ''अद्भुत! जर्मनी में 42,000 से अधिक भारतीय छात्र, एक वर्ष के भीतर 25 प्रतिशत अधिक।

जर्मनी में विदेशी छात्रों के समूह में अब भारत नंबर एक के पायदान पर पहुंच गया है, उम्मीद से कहीं अधिक तेजी से। जर्मनी, भारतीय छात्रों के बीच लोकप्रिय है और भारतीय छात्र जर्मनी में लोकप्रिय हैं। मैं अक्सर प्रोफेसरों से यह सुनता हूं।'' छात्र वीजा पर जर्मनी जाने के इच्छुक भारतीय छात्रों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए, जर्मन दूतावास के शैक्षणिक मूल्यांकन केंद्र ने अप्रैल में घोषणा की थी कि वह कागज-मुद्रित प्रमाणपत्रों को डिजिटल प्रमाणपत्रों में बदल देगा।

केंद्र ने कहा था कि आवेदकों के लिए जर्मनी के ज्यादा से ज्यादा विश्वविद्यालयों में आवेदन करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लक्ष्य के साथ एपीएस इंडिया को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अगले सप्ताह से कागज-मुद्रित प्रमाणपत्रों को प्रतिस्थापित कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News