America Immigration: 'छात्रों को डिपोर्ट करने का खुला अधिकार': अमेरिका की नई वीजा पॉलिसी ने बढ़ाई टेंशन

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 08:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप अमेरिका में पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं या पहले से वहाँ पढ़ रहे हैं, तो हालिया बदलावों को जानना बेहद जरूरी है। पिछले दो महीनों में अमेरिका में विदेशी छात्रों पर इमिग्रेशन विभाग की सख्त कार्रवाई ने हजारों छात्रों को हैरान और परेशान कर दिया है। कई छात्रों को बिना किसी चेतावनी या स्पष्टीकरण के उनके लीगल स्टेटस से वंचित कर दिया गया, जिससे उनके अमेरिका में रहने का अधिकार अचानक खत्म हो गया।

इस मुद्दे पर छात्रों द्वारा मुकदमा दायर करने के बाद, अमेरिकी सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी है। अधिकारियों ने हाल ही में खुलासा किया कि 'इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एंफोर्समेंट' (ICE) द्वारा एक डेटाबेस से छात्रों का रिकॉर्ड हटा दिया गया था, जिससे उनका कानूनी दर्जा प्रभावित हुआ। इस कदम के बाद कुछ छात्र डर के कारण छिप गए, जबकि कई अन्य अपनी पढ़ाई छोड़कर अपने देश लौट गए।

अब सरकार ने यह स्वीकार किया है कि उन छात्रों के लीगल स्टेटस को बहाल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और भविष्य में इस तरह की कार्रवाइयों को तय करने के लिए एक नया ढांचा बनाया जा रहा है।

इसके साथ ही एक नई नीति भी सामने आई है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि किन परिस्थितियों में किसी छात्र का लीगल स्टेटस खत्म किया जा सकता है। खास बात यह है कि अब अगर किसी छात्र का वीजा रद्द होता है, तो उसके साथ उसका कानूनी दर्जा भी खत्म हो सकता है - जो पहले नहीं होता था। यह बदलाव छात्रों के लिए बड़ी चिंता का कारण बन गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News