मेक इन इंडिया: बेंगलुरु का स्क्राइट ऐप बदल रहा भारतीय स्क्रीनराइटिंग का तरीका

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 07:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कंटेंट की अहमियत से इनकार नहीं किया जा सकता। किसी भी फिल्म या वेब सीरीज की सफलता में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका उसकी पटकथा निभाती है। बॉलीवुड के चर्चित संवाद और पटकथा लेखक मयूर पुरी कहते हैं कि पटकथा केवल एक रचनात्मक दस्तावेज़ नहीं, बल्कि एक निर्देश पुस्तिका होती है जो फिल्म निर्माण के हर विभाग को यह बताती है कि उन्हें क्या करना है। यह अभिनेताओं को संवाद बोलने का सही तरीका बताती है और संपादक को फिल्म के संक्रमण, विलय, और फीकापन के लिए दिशा-निर्देश देती है। इसलिए पटकथा को सुपाठ्य, स्पष्ट और सटीक होना अनिवार्य है। ऐसे में पटकथा लेखन ऐप की जरूरत महसूस होती है।

कोविड-19 महामारी के लॉकडाउन के दौरान जब पूरा देश डालगोना कॉफी बनाने में व्यस्त था, तब बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर डेवलपर प्रशांत उडुपा ने पटकथा लेखन के क्षेत्र में एक नया प्रयोग किया। 44 वर्षीय उडुपा ने इसे पेशेवर रूप से नहीं बल्कि एक शौक के तौर पर शुरू किया। वे बताते हैं, “मैं और मेरा भाई बेंगलुरु में टेरिफ्लिक्स नामक एक छोटा मिनी थिएटर चलाते थे, जहाँ फिल्म निर्माता अपनी प्री-रिलीज़ स्क्रीनिंग करते थे। वहीं मैंने फिल्म निर्माताओं के साथ नेटवर्किंग की और पटकथा लेखन की अहमियत को समझा। 2018 में कन्नड़ निर्देशक रोहित पदकी और आदर्श ईश्वरप्पा की पटकथा लेखन कार्यशालाओं में शामिल होकर मैंने 2019 तक कुछ छोटी पटकथाएँ लिखीं।”

प्रशांत उडुपा के नेतृत्व में भारत-निर्मित पटकथा लेखन ऐप ‘स्क्राइट’ का बीटा संस्करण 2020 में लॉन्च हुआ। इस ऐप में अंग्रेज़ी के साथ-साथ 11 भारतीय भाषाओं का भी समर्थन है। 2024 की शुरुआत में इसे लाइव कर दिया गया, जो 249 रुपये प्रति माह से लेकर 1,999 रुपये प्रति वर्ष की सशुल्क सदस्यता योजना के साथ उपलब्ध है। अब तक इसके 30,000 से अधिक पंजीकृत और 10,000 से ज्यादा अपंजीकृत उपयोगकर्ता बन चुके हैं।

स्क्राइट के सह-संस्थापक उडुपा ने मुंबई के 34 वर्षीय पुनीत ठक्कर और 37 वर्षीय कन्नड़ लेखक-फिल्म निर्माता सूर्या वशिष्ठ के साथ मिलकर यह ऐप विकसित किया। तीनों की पहली मुलाकात टेरिफ्लिक्स थिएटर में हुई थी। ठक्कर उस समय बॉलीवुड फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा की कंपनी सिख्या एंटरटेनमेंट से जुड़े थे, जबकि वशिष्ठ, जो अभिनेता और ग्राफिक्स/विज़ुअल डिज़ाइन विशेषज्ञ हैं, ने ऐप का UI/UX डिज़ाइन तैयार किया।

पटकथा लेखन ऐप स्टूडियोविटी की तुलना में, जो 2021 में स्थापित हुआ था और जिसका फोकस प्री-प्रोडक्शन व प्रोडक्शन पर अधिक है, स्क्राइट पूरी तरह से लेखक की जरूरतों पर केंद्रित है। पुनीत ठक्कर के अनुसार, “जब हमने 2020 में शुरुआत की, तब विदेशी ऐप्स ही मौजूद थे। अब भारतीय विकल्प आना बेहद सुखद है।”

स्क्राइट के जन्म की प्रेरणा प्रशांत उडुपा को तब मिली, जब उन्होंने महसूस किया कि उनके पात्र केवल उनकी मातृभाषा कन्नड़ में ही संवाद करेंगे। अंग्रेज़ी में अनुवाद करते हुए भावनाओं का सार खो जाता था। तब वे सेल्टक्स, फाइनल ड्राफ्ट ट्रायल और माइक्रोसॉफ्ट वर्ड जैसे कई ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन वे उनके लिए उपयुक्त नहीं थे। उन्होंने महसूस किया कि एक ऐसा ऐप होना चाहिए जो बेतरतीब ढंग से लिखने की भी सुविधा दे। इसके बाद उन्होंने अपने तकनीकी अनुभव का उपयोग कर ‘स्क्राइट’ विकसित किया।

उडुपा के अनुसार, उनका पिछला अनुभव वैज्ञानिक विज़ुअलाइज़ेशन, इलेक्ट्रॉनिक डिज़ाइन, ऑटोमेशन, मेडिकल विज़ुअलाइज़ेशन और रक्षा क्षेत्रों में ऐप विकास का रहा है। इसी ज्ञान ने पटकथा लेखन ऐप बनाने में मदद की। स्क्राइट को कन्नड़ अभिनेता-लेखक-फिल्म निर्माता राज बी शेट्टी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी सराहा। 2022 में परमवाह स्टूडियो के रक्षित शेट्टी के कॉल से लेखकों ने सेल्टक्स से स्क्राइट की ओर रुख किया। ‘सकुटुंबा समीथा’ जैसी फिल्मों की पटकथा स्क्राइट पर लिखी गई है। पटकथा लेखक हेमंत एम राव भी इसका उपयोग करते हैं। गुजरात के फिल्म निर्माता कृष्णदेव याग्निक ने हिंदी रीमेक ‘शैतान’ के लिए अपनी मूल फिल्म ‘वश’ की पटकथा स्क्राइट पर ही लिखी।

कन्नड़ फिल्म निर्माता अभय सिम्हा ने स्क्राइट को एक पेशेवर स्तर का पटकथा लेखन उपकरण बताया है, जो अंतरराष्ट्रीय सॉफ़्टवेयरों के बराबर है। मूवी मैजिक और फाइनल ड्राफ्ट के पूर्व उपयोगकर्ता सिम्हा कहते हैं, “इनमें भारतीय भाषाओं का समर्थन नहीं है। मैं कन्नड़ में सोचता हूँ और अपनी ऊर्जा भावनाओं को समझने में लगाना चाहता हूँ, न कि अंग्रेज़ी में अनुवाद और अतिरिक्त फॉर्मेटिंग में। स्क्राइट में मेरी भाषा के लिए नाम पूर्वानुमान, रिपोर्ट और अन्य उपकरण उपलब्ध हैं, जो बड़े बदलाव का संकेत है।”

प्रशांत उडुपा बताते हैं, “अधिकांश पटकथा लेखन ऐप्स में स्टोरीबोर्डिंग और पटकथा लेखन अलग-अलग होते हैं, लेकिन हमारा ऐप दोनों को जोड़ता है। इसे लेखक और फिल्म निर्माताओं के सक्रिय डिस्कॉर्ड समुदाय द्वारा विकसित किया जा रहा है, जहाँ वे फ़ीडबैक, बग रिपोर्ट और नई सुविधाओं के लिए सुझाव साझा करते हैं।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News