भारतीय वैज्ञानिकों को मिली बड़ी सफलता, सामने आई Coronavirus की पहली तस्वीर

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 12:39 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं और अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। इन सबके बीच जो सबसे बड़ी बात है वो यह कि दुनिया का कोई भी देश अब तक इसकी वैक्सीन तैयार नहीं कर पाया है। इसी बीच भारतीय वैज्ञानिक भी जल्द से जल्द कोरोना का इलाज ढूंढने में जुटे हुए हैं। अपनी इसी कोशिश के बीच भारतीय वैज्ञानिकों ने एक अनोखा काम किया है। वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस की तस्वीर माइक्रोस्कोप में कैद कर सबको चकित कर दिया है। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोना वायरस की यह पहली तस्वीर है। कोरोना की तस्वीर से मिलने पर अब उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में इसकी दवा और वैक्सीन बनाने में कामयाबी हासिल होगी।

PunjabKesari

तस्वीर के आधार पर वैज्ञानिकों ने इलाज के लिए रिसर्च काम शुरू भी कर दिया है। बता दें कि इससे पहले फ्रांस भी दावा कर चुका है कि वायरस की दवा खोज ली गई है। फ्रांस के इंस्टीट्यूट हॉस्पीटल यूनिवर्सिटी के संक्रमण बीमारियों के विशेषज्ञ प्रोफेसर डेडायर का दावा है कि उन्होंने नई दवा का कामयाब परीक्षण किया है। बता दें कि दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 30 हजार पार कर चुका है और लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News