Why Bitcoin Crashing: क्रिप्टो क्रैश जारी! निवेशकों के डूबे 1 ट्रिलियन डॉलर

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 12:25 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः क्रिप्टो बाजार में गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार को भी बाजार लाल निशान में रहा और दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन सात महीनों के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई। लगातार गिरावट की वजह से निवेशकों को 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक का झटका लगा है।

न्यूयॉर्क सत्र में बिटकॉइन 90,000 डॉलर के नीचे फिसलकर 88,522 डॉलर तक गिर गई। इस भारी गिरावट का असर छोटे खुदरा निवेशकों से लेकर बड़ी डिजिटल एसेट ट्रेज़री कंपनियों तक पर दिखा। हालांकि बाजार बंद होते समय Nvidia के मजबूत नतीजों ने थोड़ी राहत दी और कुछ टोकन दिन के निचले स्तर से हल्का सुधरे।

यह भी पढ़ें: भारत में रिटेल बिजनेस समेटने की तैयारी में डॉयचे बैंक, खरीदारी की दौड़ में दो बड़े भारतीय बैंक

क्यों टूट रहा है बिटकॉइन?

ब्लूमबर्ग के अनुसार, इस साल बिटकॉइन 1,26,000 डॉलर तक पहुंचा था। इसमें तेजी दो कारणों से आई थी...

  • फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद
  • संस्थागत निवेशकों का बढ़ता निवेश

अब दोनों ही उम्मीदें कमजोर पड़ चुकी हैं, जिससे मोमेंटम ट्रेडर्स बाजार से बाहर निकल रहे हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार बिटकॉइन के लिए 85,000 और 80,000 डॉलर महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल हैं। इसके अलावा 77,424 डॉलर का स्तर, जो अप्रैल में टैरिफ तनाव के दौरान बना था, अब एक अहम बॉटम माना जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट,  22 नवंबर को नहीं मिलेगी ये सर्विस

क्रिप्टो मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर घटा

6 अक्टूबर को क्रिप्टो मार्केट कैप 4.3 ट्रिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर था, जो गिरकर अब लगभग 3.2 ट्रिलियन डॉलर रह गया है। 10 अक्टूबर को अचानक 19 बिलियन डॉलर से अधिक की लेवरेज्ड पोजीशन लिक्विडेट होने से बाजार में घबराहट और तेज हो गई। इससे भारी आउटफ्लो हुआ और नए निवेशक लगभग बाजार से दूर ही रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News