रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका! 50,000 भर्तियां, 9,000 को मिल चुका नियुक्ति पत्र, जानें सबकुछ

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 12:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो भारतीय रेलवे की तरफ से आपके लिए सुनहरा मौका है। इस साल रेलवे में 50,000 से ज्यादा नौकरियां निकलने वाली हैं। खास बात ये है कि साल 2025-26 की पहली तिमाही में ही 9,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं। यह भर्ती अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘रोज़गार मेला’ पहल का हिस्सा है जिसका मकसद देश के युवाओं को बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों से जोड़ना है।

रेलवे भर्ती बोर्ड की रफ्तार तेज, 1.86 करोड़ उम्मीदवारों ने दी परीक्षा

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने भर्ती प्रक्रिया को तेज कर दिया है। नवंबर 2024 से अब तक 1.86 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवार कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में शामिल हो चुके हैं। ये परीक्षाएं देशभर में सात अलग-अलग भर्ती अधिसूचनाओं के तहत करवाई गई हैं जिनका मकसद 55,197 पदों को भरना है। रेलवे ने जानकारी दी है कि इन पदों पर नियुक्तियां इसी वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूरी की जाएंगी।

परीक्षा केंद्र अब घर के पास, महिलाओं और दिव्यांगों को प्राथमिकता

रेलवे ने भर्ती प्रक्रिया को उम्मीदवारों के लिए अधिक सुविधाजनक और समावेशी बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। अब परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र उम्मीदवारों के निवास स्थान के पास ही आवंटित किए जा रहे हैं। महिला उम्मीदवारों और दिव्यांग (PwBD) वर्ग के अभ्यर्थियों को स्थानीय केंद्रों पर प्राथमिकता दी जा रही है जिससे उन्हें यात्रा करने में कठिनाई न हो और वे बिना किसी बाधा के परीक्षा दे सकें।

ई-केवाईसी और जैमर से परीक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित

परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए रेलवे ने पहली बार बड़े पैमाने पर आधार आधारित ई-केवाईसी प्रक्रिया लागू की है। इससे 95% से ज्यादा उम्मीदवारों की पहचान सफलतापूर्वक सत्यापित की गई है। इसके अलावा, सभी परीक्षा केंद्रों पर 100 प्रतिशत जैमर लगाए गए हैं ताकि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा के दौरान काम न करे और नकल या किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

अगले साल भी जारी रहेगा भर्ती का सिलसिला

रेलवे मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह भर्ती अभियान सिर्फ इसी साल तक सीमित नहीं रहेगा। साल 2024 से अब तक 12 नई भर्ती अधिसूचनाएं जारी की जा चुकी हैं जिनके जरिए कुल 1,08,324 पदों पर भर्ती की योजना है। इनमें से 50,000 से ज्यादा नियुक्तियां अगले वित्तीय वर्ष 2026-27 में पूरी की जाएंगी। इसका मतलब है कि आने वाले समय में भी युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों की कोई कमी नहीं होगी।

क्या करें उम्मीदवार?

अगर आप भी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो यह समय तैयारी के लिए सबसे उपयुक्त है। RRB की वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखें और नियमित रूप से अधिसूचनाएं चेक करते रहें। CBT परीक्षा, ई-केवाईसी, और अन्य प्रक्रियाओं की तैयारी अभी से शुरू करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News