भारतीय रेलवे ने मिजोरम को म्यांमार से जोड़ने वाली 223 किमी. FLS के लिए दी मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 03:52 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः भारतीय रेलवे बोर्ड ने हाल ही में म्यांमार सीमा के पास, मिजोरम में सायरांग (आइजोल) से हबिछुआ तक 223 किलोमीटर के अंतिम स्थान सर्वेक्षण (FLS) के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। क्षेत्र के रणनीतिक महत्व और आर्थिक विकास को ध्यान में रखते हुए, रेल मंत्रालय ने इस परियोजना को शुरू करने का निर्णय लिया है। यह परियोजना हबिचुआ के माध्यम से पूर्वोत्तर भारत तक एक और पहुंच प्रदान करेगी।

 

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने कहा कि इससे म्यांमार में सिटवे बंदरगाह के माध्यम से पूर्वोत्तर तक माल के परिवहन की लागत और समय कम हो जाएगा। इसमें कहा गया है, ''एन एफ रेलवे वर्तमान में बैराबी और सैरांग के बीच 51.38 किलोमीटर लंबी ब्रॉड-गेज रेलवे लाइन परियोजना का क्रियान्वयन कर रहा है, जिसका काम जोरों पर चल रहा है।''

 

म्यांमार सीमा पर 111 किमी लंबी इंफाल-मोरे रेलवे लाइन कनेक्टिविटी परियोजना का एक और अंतिम स्थान सर्वेक्षण भी जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। प्रस्तावित नई ब्रॉड-गेज लाइन भारत और म्यांमार और व्यापक क्षेत्र के बीच व्यापार कनेक्टिविटी और संबंधों को बढ़ावा देगी। इससे पूर्वोत्तर राज्यों के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News