लोकहित में आगे बढ़ी योगी सरकार, कैबिनेट ने दी बड़ी योजनाओं को मंजूरी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 08:27 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने महिलाओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि कैबिनेट बैठक में 38 प्रस्तावों में से 37 पर मुहर लगाई गई है। योगी सरकार ने स्टांप और पंजीयन विभाग के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिसके तहत प्रदेश में महिलाओं के नाम पर जमीन खरीदने पर 1% स्टांप शुल्क में छूट मिलेगी। यह छूट ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर मिलेगी। यह छूट केवल 1 करोड़ रुपये तक की कीमत वाली जमीन खरीदने पर लागू होगी।
युवाओं को मिलेंगे निःशुल्क टैबलेट
वहीं, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कैबिनेट के अन्य फैसलों की जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में बताया कि अब युवाओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत मोबाइल की बजाय निःशुल्क टैबलेट दिए जाएंगे। इसके अलावा, कैबिनेट ने चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे को विकसित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। यह 15.17 किलोमीटर लंबा 4-लेन लिंक एक्सप्रेस वे वाराणसी-बांदा मार्ग पर बनेगा, जो 548 दिनों में तैयार होगा। यह एक्सप्रेस वे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा।
121 पॉलिटेक्निक में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने की मंजूरी
कैबिनेट ने 121 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' स्थापित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इस योजना के तहत टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से तकनीकी शिक्षा विभाग में यह केंद्र स्थापित किए जाएंगे। साथ ही, दुग्ध एवं पशुधन विभाग में पराग डेयरी नोएडा के 4.62 हेक्टेयर भूखंड को IMS राफे एंड फाइबर को बिक्री किए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।