भारतीय नौसेना को मिलेगी नई डिजाइन वाली युनिफॉर्म, टी-शर्ट- कैप और जैकेट शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 09:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय नौसेना में पेश की गई नई डिजाइन वाली वर्दी और एक्सैसरीज सोमवार को नई दिल्ली में नौसेना कमांडरों के सम्मेलन के दौरान प्रदर्शित किए गए। नई एक्सैसरीज बेहतर आराम, स्वच्छता और कार्यक्षमता के लिए है।

 

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इनमें उच्च अवशोषण टी-शर्ट, छद्मवरण टोपी और जैकेट, ऊंचे टखने वाले जूते और मैस/समारोहों के लिए राष्ट्रीय सादी पोशाक शामिल हैं। रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने इस द्वि-वार्षिक नौसेना कमांडर सम्मेलन में वरिष्ठ नौसेना नेतृत्व के साथ बातचीत की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News