ईरान जाने की सोच रहे हैं? भारतीय दूतावास ने जारी की नई एडवाइजरी
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 05:46 AM (IST)

तेहरान/नई दिल्लीः इरान में स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार देर रात एक नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इसमें भारतीय नागरिकों से अपील की गई है कि वे मौजूदा हालात को देखते हुए फिलहाल इरान की गैर-ज़रूरी यात्रा से बचें। दूतावास ने कहा कि इरान में पहले से रह रहे भारतीय नागरिक सतर्क रहें और स्थिति सामान्य न होने तक भारत लौटने पर विचार करें। वर्तमान में इरान से भारत आने के लिए वाणिज्यिक उड़ानों और फेरी सेवाओं की सुविधा उपलब्ध है।
क्यों जारी हुई यह चेतावनी?
पिछले कुछ हफ्तों में ईरान, इज़राइल और अमेरिका के बीच सैन्य तनाव तेज़ हुआ है:
-
इज़राइल ने 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' के तहत जून में ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों जैसे नटांज़ और फोर्डो पर हमले किए।
-
इसके बाद 22 जून को अमेरिका ने 'ऑपरेशन मिडनाइट हैमर' के तहत ईरान के कई सैन्य अड्डों पर बमबारी की।
-
ईरान ने जवाबी कार्रवाई में इज़राइल और क़तर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमले किए।
-
12 दिनों तक चले संघर्ष के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीज़फायर (युद्धविराम) की घोषणा की।
भारतीय नागरिकों के लिए क्या सलाह?
-
गैर-ज़रूरी यात्रा न करें।
-
इरान में रह रहे लोग स्थानीय हालात पर नज़र रखें, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें।
-
इच्छुक नागरिक कमर्शियल फ्लाइट या फेरी सेवा से भारत लौट सकते हैं।
-
सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे दूतावास के सोशल मीडिया और आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट्स देखते रहें।
अमेरिका ने भी चेतावनी दी
-
अमेरिका ने भी हाल ही में अपने नागरिकों, खासकर ईरानी मूल के अमेरिकियों, को ईरान यात्रा न करने की सलाह दी है।
-
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, “ईरानी शासन दोहरी नागरिकता वालों को कांसुलर पहुंच नहीं देता, इसलिए यह यात्रा पूरी तरह असुरक्षित है।”
भारत की स्थिति
-
भारतीय विदेश मंत्रालय लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
-
इरान में भारतीय दूतावास संकट की घड़ी में अपने नागरिकों के साथ संपर्क बनाए हुए है।
-
पहले भी भारत ने ईरान में रह रहे अपने नागरिकों को चेताया था, जब संघर्ष के दौरान कई जगहों पर विस्फोट और हताहतों की खबरें आई थीं।