ईरान में हालात बेकाबू: भारत ने जारी की नई एडवाइजरी,अपने नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने की चेतावनी
punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 04:11 PM (IST)
International Desk:ईरान में जारी उग्र सरकार-विरोधी प्रदर्शनों और बढ़ती हिंसा के बीच तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए नई और सख्त एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने ईरान में रह रहे सभी भारतीयों-छात्रों, तीर्थयात्रियों, व्यापारियों और पर्यटकों से उपलब्ध साधनों, विशेषकर वाणिज्यिक उड़ानों के जरिए जल्द से जल्द ईरान छोड़ने की अपील की है। यह एडवाइजरी 5 जनवरी 2025 को जारी पहले परामर्श के क्रम में जारी की गई है। दूतावास ने कहा है कि ईरान में स्थिति लगातार बदल रही है और कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन, आगजनी और सुरक्षा बलों के साथ झड़पों की खबरें सामने आ रही हैं।

भारतीय नागरिकों को प्रदर्शन स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने, स्थानीय मीडिया पर नजर बनाए रखने और दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है। दूतावास ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी भारतीय नागरिक अपने पास पासपोर्ट और पहचान पत्र हमेशा तैयार रखें। इंटरनेट सेवाओं पर आंशिक या पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए, दूतावास ने उन भारतीयों के परिजनों से भी अपील की है जो ईरान में फंसे अपने परिजनों का पंजीकरण भारत से करवा सकते हैं। दूतावास ने आपात स्थिति के लिए कई हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी जारी की हैं ताकि किसी भी तरह की सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जा सके।
भारतीय दूतावास-आपात संपर्क विवरण
- मोबाइल नंबर:
- +989128109115
- +989128109109
- +989128109102
- +989932179359
