भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल का निधन, चेन्नई में ली आखिरी सांस
punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 09:11 PM (IST)
नेशनल डेस्क : भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक (डीजी) राकेश पाल का दिल का दौरा पड़ने से चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी। चेन्नई के सूत्रों ने बताया कि पाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भारतीय तटरक्षक बल के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें दिन में सरकारी राजीव गांधी जनरल अस्पताल (आरजीजीएच) में भर्ती कराया गया।
सूत्रों ने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। नयी दिल्ली में एक अधिकारी ने बताया, ''तटरक्षक महानिदेशक का चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।'' उन्होंने कहा कि राकेश पाल के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाने की व्यवस्था की जा रही है। पाल के निधन की खबर सुनते ही राजनाथ सिंह अस्पताल पहुंचे और उन्होंने श्रद्धांजलि दी। पाल ने पिछले वर्ष 19 जुलाई को भारतीय तटरक्षक बल के 25वें महानिदेशक का कार्यभार संभाला था।