कल से महंगी हो जाएंगी सभी गाड़ियां, कम कीमत पर खरीदने का आज आखिरी दिन
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 03:50 PM (IST)
ऑटो डेस्क. साल 2025 के शुरुआत से भारत में कई प्रमुख कार कंपनियां अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही हैं। इसमें मारुति सुजुकी, हुंडई, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, मर्सिडीज़ बेंज, महिंद्रा और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां शामिल हैं। यदि आप नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह आपके लिए आखिरी मौका हो सकता है, क्योंकि 31 दिसंबर 2024 तक की बुकिंग पर आपको पुरानी कीमतों पर ही कार मिलेगी। आइए जानते हैं कि किस कंपनी के कितने दाम बढ़ने जा रहे हैं।
1. Mercedes Benz

मर्सिडीज़ बेंज ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2025 से कंपनी अपनी सभी कारों की कीमतों में 3 फीसदी तक का इजाफा करेगी। हालांकि, यदि आप 31 दिसंबर 2024 तक बुकिंग करते हैं, तो आपको पुरानी कीमत पर ही कार मिलेगी।
2. Audi

ऑडी इंडिया भी अपनी कारों की कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी ने दिसंबर में ही इसकी जानकारी दी थी और लगभग 16 मॉडल्स को बिक्री के लिए उपलब्ध कराती है।
3. BMW

बीएमडब्ल्यू ने भी दिसंबर 2024 में बताया था कि वह नए साल से अपनी कारों की कीमतें 3 फीसदी तक बढ़ा देगी।
4. Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी ने भी 2025 से अपनी कारों की कीमतों में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी नए साल से लागू होगी।
5. Hyundai

हुंडई ने जानकारी दी थी कि वह अपनी कारों की कीमतों में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने जा रही है, जो नए साल से लागू होगी।
6. Tata Motors

टाटा मोटर्स भी अपनी कारों की कीमतों में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी ने यह घोषणा पहले ही कर दी थी और यह बढ़ोतरी नए साल से लागू होगी।
7. Mahindra

महिंद्रा भी जनवरी 2025 से अपनी सभी कारों की कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी।
8. MG Motor

एमजी मोटर इंडिया भी नए साल से अपनी कारों की कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने जा रही है।
9. Kia

किआ मोटर्स ने भी जानकारी दी है कि वह अपनी कारों की कीमतों में नए साल से 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी।
10. Skoda

स्कोडा ने भी जनवरी 2025 से अपनी कारों की कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है।
11. Jeep

जीप अपनी सभी एसयूवी की कीमतों में 2 फीसदी तक का इजाफा करने जा रही है, जो नए साल से लागू होगा।
12. Citroen

सिट्रॉएन ने भी अपनी कारों की कीमतों में 2 फीसदी तक का इजाफा करने का ऐलान किया है, जो जनवरी 2025 से लागू होगा।
