Jaydeep Ahlawat father death: मशहूर एक्टर जयदीप अहलावत के पिता का हुआ निधन, शोक में डूबे अभिनेता
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 09:15 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता जयदीप अहलावत के पिता का मंगलवार को निधन हो गया। जैसे ही अभिनेता को इस दुखद खबर का पता चला, उन्होंने तुरंत अपने परिवार के पास रहने के लिए दिल्ली का रुख किया। दिल्ली एयरपोर्ट पर जयदीप को देखा गया, जहां वह फोन पर बात करते हुए काफी दुखी और परेशान नजर आए।
जयदीप अहलावत के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर इस कठिन समय में परिवार की गोपनीयता बनाए रखने की अपील की। बयान में कहा गया कि अभिनेता के पिता का दिल्ली में निधन हुआ और इस दौरान परिवार ने मीडिया से निवेदन किया कि उनकी निजता का सम्मान किया जाए। जयदीप और उनका परिवार इस समय कठिन दौर से गुजर रहे हैं और उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की विनती की है। खबरों के अनुसार एक्टर के पिता दयानंद अहलावत का अंतिम संस्कार हरियाणा में उनके गांव में ही किया जाएगा।
वहीं, अभिनेता जयदीप अहलावत जल्द ही 'पाताल लोक' सीजन 2 में नजर आएंगे, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीजन 2 में वह फिर से इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी के रोल में नजर आएंगे। जयदीप ने हाल ही में इस सीरीज के सीजन 1 की सफलता पर खुशी जाहिर की थी और सीजन 2 की तैयारी के बारे में भी चर्चा की थी।