अमेरिका में 16 साल की भारतीय लड़की ने किया कमाल ! ओडिशा ट्रेन हादसा पीड़ितों के लिए जुटाया लाखों का फंड

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 12:57 PM (IST)

न्यूयॉर्कः अमेरिका में भारतीय अमेरिकी तनिष्का धारीवाल ने हिम्मत दिखाते हुए कमाल कर दिखाया और ओडिशा  ट्रेन हादसे में लोगों की मदद के लिए 10 हजार डॉलर की धनराशि जुटाई। यह पैसे पीएम केयर्स फंड में जमा की जाएगी।  तनिष्का ने न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्यदूत रणधीर जयसवाल को सारी धनराशि प्रदान की। बता दें, तनिष्का ने इस धनराशि को जुटाने के लिए GoFundMe पेज बनाया और स्कूलों, जिलों, दोस्तों और परिवार के द्वारा इतनी बड़ी रकम जुटा पाई। तनिष्का ने उम्मीद जताई है कि इस धनराशि से उन लोगों की मदद की जा सकेगी जो ओडिशा ट्रेन हादसे से प्रभावित हुए है। 

PunjabKesari

तनिष्का राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका की एक युवा सदस्य हैं, जिसे आमतौर पर राना के नाम से जाना जाता है। यह दुनिया भर में अनिवासी राजस्थानियों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक मजबूत और प्रभावशाली संगठन है। यह भारत के बाहर रहने वाले राजस्थान के लोगों को एकजुट करने और सशक्त बनाने का भी मिशन है। 28 मार्च, 2020 को दिल्ली में पीएम केयर्स फंड की शुरुआत के बाद, इसने विश्व स्तर पर और विशेष रूप से दुनिया भर में भारतीय प्रवासी के सदस्यों के बीच ध्यान आकर्षित किया। तनिष्का का कहना है कि वह ओडिशा में हुई त्रासदी के पीड़ितों के लिए धन जुटाना जारी रखेंगी।

PunjabKesari

डोनेशन समारोह में RANA के मेंबर हरिदास कोटेवाला, जयपुर फुट USA के सलाहकार अशोक संचेती, राणा के संयुक्त सचिव रवि जारगढ़ और राणा के वरिष्ठ सदस्य चंद्र सुखवाल शामिल हुए। तनिष्का धारीवाल के साथ उनके माता-पिता नितिन और सपना धारीवाल भी मौजूद थे। राना के अध्यक्ष और जयपुर फुट यूएसए के संस्थापक अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने तनिष्का जैसे युवा भारतीय-अमेरिकियों द्वारा किए गए मदद की सराहना की। प्रेम भंडारी ने इस अवसर पर कहा, 'तनिष्का द्वारा की गई मदद केवल राशि के बार में बल्कि भावना के बारे में है। यह उन मजबूत संबंधों को भी उजागर करता है जो अमेरिका में जन्मे भारतीय युवाओं और उनकी मातृभूमि के बीच अभी भी जीवित हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News