भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण गुवाहाटी में 1232 करोड़ रुपए का करेगा निवेश

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2018 - 09:53 PM (IST)

गुवाहाटी: केंद्र सरकार ने कहा है कि एक नया एकीकृत अंतरराष्ट्रीय टिर्मिनल बनाने के लिए भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण गुवाहाटी में 1232 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। नागरिक उड्डयन मंत्री पी अशोक गजपति राजू ने रविवार को कहा कि गुवाहाटी में नया अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल 2021 तक बन कर तैयार हो जाएगा। 

इस अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के निर्माण के लिए राजू और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। इस मौके पर राजू ने कहा कि यह नया टर्मिनल वायु संपर्क को काफी हद तक बढ़ावा देगा। उन्होंने बताया कि इसके निर्माण के लिए कुल निवेश 1232 करोड़ रुपए का होगा। यह प्रस्तावित नया र्टिमनल 90 हजार वर्ग मीटर में बनेगा। इसमें विश्व स्तर की सुविधा होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News