Putin India Visit: राष्ट्रपति भवन पहुंचे पीएम मोदी, कुछ देर में करेंगे पुतिन का औपचारिक स्वागत

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 11:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे को लेकर उत्साह का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति के औपचारिक स्वागत के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में पीएम मोदी राष्ट्रपति पुतिन का भव्य और औपचारिक स्वागत करेंगे।

राष्ट्रपति भवन में पुतिन के स्वागत के बाद, दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू होगी, जिसमें रक्षा, व्यापार और ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। भारत और रूस के बीच यह उच्च-स्तरीय मुलाकात दोनों देशों के विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी (Special and Privileged Strategic Partnership) को आगे बढ़ाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच पहले ही '2+2' वार्ता हो चुकी है, जिसने इस शिखर सम्मेलन का मंच तैयार कर दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News