ध्रुव जयशंकर ने कहा-चीन की आक्रामकता को लेकर भारत और अमेरिका की चिंताएं समान

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 01:57 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः चीन को लेकर ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) के कार्यकारी निदेशक ध्रुव जयशंकर ने चिंता जताते हुए कहा कि चीन के उदय और उसकी आक्रामकता को लेकर भारत और अमेरिका की चिंताएं समान हैं। उन्‍होंने कहा कि हालांकि चीन की परवाह किए बिना भारत-अमेरिका के बीच काफी सहयोग हो रहा है। ध्रुव जयशंकर ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा  बेहद महत्‍वपूर्ण  है।  इस यात्रा का महत्व यह प्रदर्शित करना होगा कि संबंध कितने व्यापक हैं और भारत एवं अमेरिका किस प्रकार आज लगभग हर बड़े मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं और  हमें उम्मीद है कि हम कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में रक्षा सह-उत्पादन और रक्षा व्यापार में कुछ आगे की गति देखेंगे जो भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

 

उन्होंने कहा कि तकनीकी सुरक्षा और आर्थिक सुरक्षा के कई क्षेत्रों में रक्षा एक बड़े मुद्दे का हिस्सा है और अमेरिका-भारत बहुत निकटता से जुड़ रहे हैं और बहुत निकटता से सहयोग कर रहे हैं। ध्रुव ने रूस पर बोलते हुए कहा कि यह "ये बड़ी चिंता" है।  उन्‍होंने कहा, "भारत अपनी रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए, अपनी खाद्य सुरक्षा के लिए, अपनी ऊर्जा सुरक्षा के लिए, बल्कि होने वाले बड़े भू-राजनीतिक बदलावों के प्रभावों को महसूस कर रहा है। कुछ क्षेत्रों में, मुझे लगता है कि गहनता से विचार किया जा रहा है  लेकिन अन्य क्षेत्रों में जहां मतभेद हैं, मुझे लगता है कि पीएम मोदी ने अतीत में जिन मुद्दों पर काम किया है, और यहां इसकी सराहना की गई है, उन मतभेदों पर भी खुलकर चर्चा की गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News