सिर्फ 40 सेकंड में टूट गया अमेरिका का सपना, दिल्ली युवक ने सच्चाई बताई और वीजा रिजेक्ट हो गया

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 02:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नई दिल्ली निवासी एक युवक का अमेरिका जाने का सपना मात्र 40 सेकंड में चकनाचूर हो गया। Reddit पर "nobody01810" यूजरनेम से अपनी कहानी साझा करते हुए युवक ने बताया कि उसने B1/B2 वीजा (जो आमतौर पर पर्यटन और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए दिया जाता है) के लिए आवेदन किया था लेकिन ईमानदारी से दिए जवाबों के चलते उसका वीजा रिजेक्ट हो गया।

अमेरिका वीजा इंटरव्यू में क्या हुआ?

यूजर ने लिखा कि वह पूरी तैयारी के साथ दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास पहुंचा था। इंटरव्यू शुरू होते ही अधिकारी ने उससे कुछ साधारण सवाल पूछे जैसे कि अमेरिका क्यों जाना चाहते हैं, कितने दिन रुकेंगे और क्या पहले कहीं विदेश यात्रा की है। युवक ने हर सवाल का जवाब पूरी ईमानदारी से दिया। लेकिन इसी ईमानदारी ने उसका सपना तोड़ दिया।

कौन सी बात बन गई वजह?

युवक ने बताया कि उसने अधिकारी को बताया कि वह अमेरिका सिर्फ 2 हफ्तों के लिए घूमने जा रहा है और अब तक किसी भी देश की यात्रा नहीं की है। साथ ही उसने यह भी बताया कि वह फिलहाल नौकरी नहीं करता, लेकिन खुद की आय के स्रोत हैं। वीजा अधिकारी ने इसके बाद सिर्फ "Your visa is refused" कहकर इंटरव्यू खत्म कर दिया।

सोशल मीडिया पर मांगी सलाह

इस पूरी घटना के बाद युवक ने Reddit पर अपनी आपबीती साझा की और लोगों से पूछा कि अगली बार क्या बेहतर कर सकता है। कुछ यूजर्स ने सुझाव दिया कि पहली बार विदेश यात्रा और मजबूत वित्तीय दस्तावेज़ों की कमी वीजा रिजेक्शन की वजह हो सकती है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News