मॉरीशस पुलिस को उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर देगा भारत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 09:07 PM (IST)

बेंगलुरुः मित्र देशों को सैन्य साजोसामान के निर्यात को बढ़ावा देने की सरकार की नीति के अनुरूप, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने मॉरीशस की पुलिस के लिए एक उन्नत लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच एमके3) का निर्यात करने का अनुबंध किया है। यह जानकारी कंपनी के अधिकारियों ने दी। 

मॉरीशस सरकार पहले से ही एचएएल के एएलएच और डीओ-228 विमानों का इस्तेमाल कर रही है। इस सौदे के साथ एचएएल और मॉरीशस के बीच तीन दशकों में चले आ रहे व्यापारिक संबंध को और बल मिला है। अधिकारियों के अनुसार एएलएच एमके तीन 5.5 टन श्रेणी का बहु-भूमिका, बहु-मिशन वाला बहुत चपल हेलीकॉप्टर है। 

यह हेलीकाप्टर राहत और बचाव के बहुत से अभियानों और अन्य विविध प्रकार के अभियानों में अपनी उपयोगिता सिद्ध कर चुका है। सरकारी क्षेत्र की कंपनी एचएएल अब तक ऐसे 335 से अधिक हेलीकाप्टर बना चुकी है जो संचयी रूप से लगभग 3,40,000 घंटे की उड़ानें भर चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News