भाजपा ने कहा– मोदी के नेतृत्व में भारत देगा आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 02:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में ‘ऑपरेशन सिंदूर' के लिए बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘नया भारत' आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने में सक्षम और दृढ़ संकल्पित है। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद सत्तारूढ़ पार्टी की प्रतिक्रिया आई। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई इस कार्रवाई में बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना भी तबाह कर दिया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। ‘ऑपरेशन सिंदूर' पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या पर भारत का जवाब है।''

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पहलगाम पर भारत का संदेश - अगर हमें छेड़ोगे, तो हम छोड़ेंगे नहीं।'' नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत की आत्मा पर हमला करने वालों को कड़ी सजा मिलेगी।

PunjabKesari

उन्होंने कहा, ‘‘भारत आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने में सक्षम और दृढ़ संकल्पित है। हम आतंकवाद के खतरे को मिटा देंगे।'' केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सशस्त्र बलों की वीरता और साहस को सलाम किया और कहा कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' के साथ पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया। उन्होंने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘कहा था आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे, लो... मिला दिया। पहलगाम का बदला पूरा हुआ। सेना के शौर्य व साहस को सलाम। अपनी बहनों के सिंदूर का बदला भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' से लिया। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा सक्षम, सशक्त, सक्षम और सामर्थ्यवान भारत है।''

PunjabKesari

प्रधान ने कहा, ‘‘आज का भारत अपनी रक्षा करना भी जानता है और मुंहतोड़ जवाब देना भी जानता है। देश ने आतंकवाद के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने का रुख एक बार फिर जाहिर कर दिया है।'' भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कार्रवाई ‘नए भारत की भावना' को दर्शाती है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के सशस्त्र बलों को सलाम। उन्होंने यह कर दिखाया है! आपका साहस शब्दों से ज्यादा बोलता है, और आपके कार्य नए भारत की भावना को दर्शाते हैं। भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लिया है!'' भाजपा ने पाकिस्तान को एक परोक्ष संदेश में ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह नया भारत है। घर में घुसकर मारेगा।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News