COP28 में पीएम मोदी बोले- भारत ने दुनिया के सामने पेश की इकोलॉजी और इकोनॉमी के संतुलन की मिसाल

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 12:14 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई में आयोजित 28वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP28) में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा- भारत ने आज दुनिया के सामने पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था के बीच संतुलन का एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। इसके साथ ही भारत ने इकोलॉजी और इकोनॉमी के संतुलन की मिसाल विश्व के सामने पेश की है। भारत में दुनिया की 17 फीसदी आबादी रहती है और इसके बावजूद वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में भारत का योगदान 4 प्रतिशत से भी कम है। भारत उनमें से एक है दुनिया की कुछ अर्थव्यवस्थाएं एनडीसी लक्ष्यों को पूरा करने की राह पर हैं।

PunjabKesari
पीएम मोदी ने आगे कहा- जो भी देश ज्यादा कार्बन उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार हैं उन्हें क्लाइमेट चेंज का सामना करने के लिए विकासशील और गरीब देशों को निस्स्वार्थ होकर टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करनी चाहिए। उन्होंने अपने संबोधन में 2028 का क्लाइमेट समिट यानी सीओपी33 भारत में होस्ट करने की बात कही। हमारा लक्ष्य 2030 तक कार्बन उत्सर्जन 45 फीसदी तक घटाना है। भारत ने ग्लोबल बायो फ्यूल एलायंस बनाया है। पीएम ने क्लाइमेट फाइनेंस फंड को मिलियन से बढ़ाकर ट्रिलियन डॉलर तक करने की वैश्विक नेताओं को सलाह दी।

PunjabKesari
बता दें पीएम मोदी ने अपने दुबई के दौरे के दौरान कई वर्ल्ड लीडर्स से भी मुलाकात की। वह इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जियो मेलोनी और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट से मिले। पीएम मोदी ने कुछ नेताओें के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News