लाल सागर संकट जैसी स्थिति में निरीक्षण और निपटारे की भारत की ज़िम्मेदारी : विदेश मंत्री एस जयशंकर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2024 - 04:41 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: विदेश मंत्री एस जयशंकर अहमदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि लाल सागर में इस वक्त ड्रोन और मिसाइलों के जरिए जहाजों पर हमले के साथ-साथ सोमालिया के समुद्री लुटेरों का जहाज पर कब्जा किया जा रहा है। यह भारत की जिम्मेदारी है कि वह पड़ोस में ऐसी स्थितियों को देखे और अन्य देशों के साथ मिलकर उनसे कैसे निपटे। इसके अलावा उन्होंने इज़राइल और हमास के बीच संघर्ष के समुद्र पर प्रभाव पर भी प्रकाश डाला।

PunjabKesari

समुद्री मार्ग पर निर्भर मर्चेंट नेवी समुदाय के लॉन्ग टर्म प्लान पर जयशंकर ने कहा, “यह सिर्फ गुजरात की समस्या नहीं है, बल्कि भारत या मेरी भी समस्या है।” पूरी दुनिया का कहना है। इजराइल और गाजा के बीच शुरू हुए युद्ध का असर अन्य जगहों पर भी हो रहा है। लाल सागर में दो चीजें हो रही हैं- एक, कुछ शक्तियां ड्रोन और मिसाइलों के जरिए शिपिंग पर हमला कर रही हैं। दूसरा, सोमालिया में समुद्री डाकू हमला कर रहे हैं। जहाजों पर क्योंकि वे सोचते हैं कि यह उनके लिए एक अवसर है क्योंकि दुनिया की नज़र ड्रोन और मिसाइलों पर है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News