भारत ने संकट में फिर दिया सहाराः श्रीलंका एयरलिफ्ट कर पहुंचाया 10 टन का बेली ब्रिज, जयशंकर ने किया उद्घाटन
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 04:46 PM (IST)
International Desk: भारत ने एक बार फिर आपदा के समय श्रीलंका के साथ खड़े होकर अपनी ‘Neighbourhood First’ नीति को ज़मीन पर उतार दिया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमार दिसानायके और विदेश मंत्री विजिता हेराथ की मौजूदगी में उत्तरी प्रांत के किलिनोच्ची ज़िले में 120 फुट लंबे ड्यूल कैरिजवे बेली ब्रिज का उद्घाटन किया। यह इलाका हाल ही में आए साइक्लोन डिटवाह से बुरी तरह प्रभावित हुआ था। जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए बताया कि 110 टन वजनी यह बेली ब्रिज भारत से एयरलिफ्ट कर श्रीलंका लाया गया और #OperationSagarBandhu के तहत रिकॉर्ड समय में स्थापित किया गया।
#OperationSagarBandhu | #CycloneDitwah | #HADR
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) December 23, 2025
Indian Army’s Engineer Task Force has successfully launched a critical 120-foot Dual Carriageway Bailey Bridge to restore vital road connectivity in the Jaffna region of Sri Lanka, severely affected by #CycloneDitwah.
The… pic.twitter.com/8QzoiBdG9v
जयशंकर ने यह भी घोषणा की कि भारत ने साइक्लोन डिटवाह के बाद श्रीलंका के पुनर्निर्माण के लिए 450 मिलियन अमेरिकी डॉलर की व्यापक सहायता पैकेज का प्रस्ताव दिया है। इसमें 350 मिलियन डॉलर की रियायती लाइन ऑफ क्रेडिट और 100 मिलियन डॉलर की अनुदान राशि शामिल है। उन्होंने बताया कि शुरुआती राहत चरण में भारत ने लगभग 1100 टन राहत सामग्री और 14.5 टन दवाइयाँ व मेडिकल उपकरण श्रीलंका भेजे। यह सहायता पैकेज श्रीलंका सरकार के साथ मिलकर अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि सबसे ज़रूरी बुनियादी ढांचे और पुनर्निर्माण कार्यों पर ध्यान दिया जा सके।यह कदम न केवल भारत–श्रीलंका संबंधों को और मज़बूत करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि संकट की घड़ी में भारत अपने पड़ोसी देशों के लिए सबसे पहले खड़ा होता है।
