Breaking News: भारत का पाक सेना को करारा जवाब, उरी में BAT हमला किया नाकाम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 01:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने अपनी पहली बड़ी उकसावे वाली कार्रवाई में भारत के खिलाफ बड़ा हमला करने की कोशिश की। भारतीय सेना ने 12-13 अगस्त की रात को उरी में LoC पर पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के एक हमले को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। इस हमले में पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकवादियों की एक टीम ने घुसपैठ करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय जवानों की कड़ी जवाबी कार्रवाई के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा।

मुठभेड़ में एक जवान शहीद

इस मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के एक जवान हवलदार अंकित ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया और शहीद हो गए। खराब मौसम का फायदा उठाकर हमलावर नियंत्रण रेखा पार कर भागने में सफल रहे। माना जा रहा है कि इस हमले की साजिश पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के इशारे पर रची गई थी।

<

>

बारामूला में एक और जवान शहीद

भारतीय सेना ने एक और दुखद खबर साझा करते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला में ड्यूटी के दौरान एक अन्य जवान सिपाही बनोथ अनिल कुमार भी शहीद हो गए। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और पूरे बल ने उनके सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हुए परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। चिनार कोर ने भी शहीद सिपाही बनोथ अनिल कुमार के अदम्य साहस और बलिदान को सलाम किया है।

दक्षिण कश्मीर में 'ऑपरेशन अखल' जारी

सिपाही बनोथ अनिल कुमार की शहादत 'ऑपरेशन अखल' के दौरान हुई, जिसे 1 अगस्त को दक्षिण कश्मीर के अखल के एक वन क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ शुरू किया गया था। इस ऑपरेशन में अब तक पांच से अधिक आतंकवादी मारे जा चुके हैं। इस ऑपरेशन के दौरान लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह भी शहीद हुए थे। यह ऑपरेशन श्रीनगर के पास 'ऑपरेशन महादेव' के बाद शुरू किया गया, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को मार गिराया गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News