भारत के जवाबी हमले से पाकिस्तान के एयरबेस हुए तबाह, सेटेलाइट तस्वीरों में दिखा तबाही का मंजर

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 12:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भारतीय वायुसेना द्वारा हाल ही में की गई सैन्य कार्रवाई महज एक जवाबी हमला नहीं थी बल्कि एक सोची-समझी रणनीतिक चाल थी जिसका मुख्य उद्देश्य दुश्मन पाकिस्तान की सैन्य क्षमताओं को गंभीर रूप से कमजोर करना था। इस कार्रवाई के जरिए भारत ने आतंकवाद और सीमा पार से होने वाले हमलों का करारा जवाब दिया है यह स्पष्ट संदेश देते हुए कि अब कूटनीति के साथ-साथ सटीक सैन्य कार्रवाई भी भारत की प्रतिक्रिया का अभिन्न हिस्सा होगी।

इस जवाबी कार्रवाई से न केवल पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को सीधा नुकसान पहुंचा है बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की एक सशक्त और निर्णायक प्रतिक्रिया देने वाली छवि भी मजबूत हुई है। कावा स्पेस और अन्य विश्वसनीय स्रोतों से प्राप्त तस्वीरों में इन हमलों की भयावहता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। इन तस्वीरों से पता चलता है कि भारतीय वायुसेना ने कितनी सटीकता से अपने लक्ष्यों को भेदा है।

भोलारी एयरबेस हुआ तबाह

हमलों में पाकिस्तान के महत्वपूर्ण भोलारी एयरबेस के हैंगर को निशाना बनाया गया है। तस्वीरों में रनवे के पास भारी मात्रा में मलबा बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है जो इस हमले की तीव्रता को दर्शाता है।

PunjabKesari

 

जैकोबाबाद एयरबेस का ATC बिल्डिंग क्षतिग्रस्त

जैकोबाबाद एयरबेस के मुख्य एप्रन पर हुई सैन्य कार्रवाई में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) बिल्डिंग को भी काफी नुकसान पहुंचा है। यह एयरबेस की हवाई यातायात नियंत्रण क्षमता को गंभीर रूप से प्रभावित करेगा।

नूर खान एयरबेस पर गोदाम जला, वाहन खाक

इस्लामाबाद के पास स्थित रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण नूर खान एयरबेस पर हुई सैन्य कार्रवाई में एक बड़े गोदाम को निशाना बनाया गया और वह पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। तस्वीरों में ग्राउंड सपोर्ट व्हीकल्स भी जलते हुए देखे जा सकते हैं जो एयरबेस की लॉजिस्टिक्स क्षमता को कमजोर करेगा।

PunjabKesari

 

 

यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाया पाक, आत्मघाती हमले से फिर दहला ये शहर, पुलिसकर्मियों की मौत से मचा हड़कंप

 

एयर डिफेंस सिस्टम हुआ ध्वस्त

भारतीय सशस्त्र बलों ने हमलों से पहले और बाद की स्पष्ट तस्वीरें साझा की हैं जिनमें यह साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को विशेष रूप से निशाना बनाकर पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है। यह पाकिस्तान की हवाई सुरक्षा प्रणाली को कमजोर करने की दिशा में एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है।

PunjabKesari

 

इस्लामाबाद के निकट VIP एयरबेस पर विशेष निशाना

इस्लामाबाद से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नूर खान एयरबेस जो वीआईपी ट्रांसपोर्ट, एयर रिफ्यूलिंग और परिवहन स्क्वाड्रन के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है को विशेष रूप से निशाना बनाया गया। इस एयरबेस पर हमला पाकिस्तान के उच्च-स्तरीय सैन्य और सरकारी परिवहन क्षमताओं को बाधित करने की रणनीति का हिस्सा था।

इन सटीक और रणनीतिक हमलों ने न केवल पाकिस्तान को सैन्य नुकसान पहुंचाया है बल्कि उसकी हवाई सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स क्षमताओं को भी गंभीर रूप से कमजोर कर दिया है जिससे क्षेत्र में शक्ति संतुलन भारत के पक्ष में और मजबूत हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News