स्टार्टअप इंडिया ने भारत को बनाया वैश्विक स्टार्टअप हब: पीएम मोदी
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 04:17 PM (IST)
नेशनल डेस्क: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्टार्टअप इंडिया की नौवीं वर्षगांठ पर कहा कि इस पहल ने भारत को वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े और सबसे जीवंत स्टार्टअप इकोसिस्टम में से एक बनने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पहल है जिसने नवाचार, उद्यमशीलता और विकास को फिर से परिभाषित किया है। उन्होंने इस कार्यक्रम को "मेरे दिल के बहुत करीब" बताया, क्योंकि यह युवा सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने का एक शक्तिशाली तरीका बनकर उभरा है।
उन्होंने एक्स ट्वीट करते हुए कहा, "पिछले नौ वर्षों में, इस परिवर्तनकारी कार्यक्रम ने अनगिनत युवाओं को सशक्त बनाया है, उनके अभिनव विचारों को सफल स्टार्टअप में बदल दिया है।" उन्होंने कहा कि एक दशक पहले तक लोग इस प्रणाली में भारत की सफलता की क्षमता पर संदेह करते थे। पीएम ने कहा कि इस "परिवर्तनकारी" कार्यक्रम ने अनगिनत युवाओं को सशक्त बनाया है, उनके नवोन्मेषी विचारों को सफल स्टार्टअप में बदला है।
उन्होंने कहा कि technology-driven solutions से लेकर ग्रामीण नवाचारों, स्वास्थ्य सेवा प्रगति से लेकर biotechnology सफलताओं, फिनटेक से एडटेक, स्वच्छ ऊर्जा से लेकर sustainable technology तक, भारतीय स्टार्टअप वैश्विक चुनौतियों का समाधान कर रहे हैं, साथ ही साथ रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं और देश की आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रयास को बढ़ावा दे रहे हैं।