युवती के साथ भागने वाले की काटी नाक, हाथ-पैर तोड़े...यहां सामने आया सनसनीखेज मामला
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 06:26 AM (IST)
नेशनल डेस्कः राजस्थान के जोधपुर जिले के लूनी इलाके से एक बेहद गंभीर और सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवती को भगा ले जाने के आरोपी युवक पर ग्रामीणों ने जमकर हमला कर दिया। गुस्साए लोगों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की, उसके हाथ-पैर तोड़ दिए और धारदार हथियार से उसकी नाक काट दी। हमले के बाद आरोपी युवक को गंभीर हालत में मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) आनंदसिंह राजपुरोहित ने बताया कि घायल युवक की पहचान दिनेश बिश्नोई के रूप में हुई है। आरोप है कि दिनेश करीब आठ दिन पहले पड़ोसी गांव की एक युवती को भगा ले गया था। इस घटना के बाद युवती के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत की और लगातार दबाव बनाया। पुलिस और गांव वालों के दबाव के चलते दिनेश ने गुरुवार को युवती को वापस छोड़ दिया था।
इसके अगले ही दिन शुक्रवार दोपहर दिनेश एक एसयूवी वाहन से अपने गांव पहुंचा। जैसे ही ग्रामीणों को उसके आने की जानकारी मिली, वे भड़क गए और उस पर हमला कर दिया। लोगों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए। हमले में दिनेश के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया, जबकि नाक काटे जाने से अत्यधिक खून बहने लगा। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गुस्साए लोगों ने उसके वाहन में भी जमकर तोड़-फोड़ की और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
एनडीपीएस और पोक्सो एक्ट का आरोपी है दिनेश
लूनी थाने के थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि 26 दिसंबर को युवती के परिजनों ने दिनेश के खिलाफ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान सामने आया कि दिनेश पहले भी गंभीर मामलों में आरोपी रहा है। वह एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका था और पैरोल पर छूटने के बाद फरार हो गया था। इसके अलावा वह पोक्सो एक्ट का भी आरोपी है और जमानत पर बाहर आने के बाद कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था।
पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। हमले में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और उनकी तलाश जारी है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसे देखते हुए पुलिस सतर्क है और स्थिति पर नजर रखे हुए है। पुलिस का कहना है कि कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे पीड़ित या आरोपी कोई भी हो।
