इंसानों के बाद सोनू सूद ने बेजुबानों की मदद को बढ़ाया हाथ, 7 हजार गायों की देखभाल के लिए दान किए 22 लाख

punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 06:12 AM (IST)

नेशनल डेस्कः फिल्मों में दमदार किरदार निभाने वाले अभिनेता सोनू सूद असल जिंदगी में भी लगातार लोगों और जरूरतमंदों की मदद करते नजर आते हैं। कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने से लेकर गरीब बच्चों की पढ़ाई और मरीजों के इलाज तक, सोनू सूद का नाम हमेशा मदद के कामों में आगे रहा है। अब उन्होंने जानवरों के कल्याण के लिए भी एक बड़ा कदम उठाया है।

गुजरात की गोशाला को दी बड़ी मदद

सोनू सूद ने गुजरात के वाराही इलाके में स्थित एक बड़ी गोशाला को 22 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है। यह गोशाला करीब 7,000 गायों का घर है। यहां बेसहारा, घायल और सड़कों से बचाई गई गायों की देखभाल की जाती है। इतनी बड़ी संख्या में गायों की देखभाल करना आसान नहीं होता। उनके भोजन, पानी, दवा, इलाज और रहने की व्यवस्था के लिए हर दिन भारी खर्च और संसाधनों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में सोनू सूद की यह सहायता गोशाला के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

छोटी शुरुआत से हजारों गायों तक सफर

इस गोशाला की खास बात यह है कि इसकी शुरुआत बहुत छोटे स्तर से हुई थी। पहले यहां सिर्फ कुछ गायें थीं, लेकिन आज यह हजारों गायों का सुरक्षित ठिकाना बन चुकी है। जब सोनू सूद ने गोशाला का दौरा किया तो वे वहां हो रहे काम को देखकर काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक संस्था नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और करुणा की मिसाल है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)


सोनू सूद ने क्या कहा?

सोनू सूद ने कहा, “गोशाला में काम करने वाले लोग जिस लगन से गायों की सेवा कर रहे हैं, उसके सामने मेरी यह मदद बहुत छोटी है। अगर मेरे द्वारा दिया गया सहयोग गायों की देखभाल में थोड़ा भी काम आए, तो यह मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी होगी।” उन्होंने बताया कि यह 22 लाख रुपये की राशि गोशाला में पशुओं के इलाज, पशु चिकित्सा सुविधाओं, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में इस्तेमाल की जाएगी।

आगे भी जुड़ा रहेगा साथ

गोशाला में काम कर रहे लोगों से मिले प्यार और अपनापन को लेकर सोनू सूद ने कहा, “मुझे वहां जाकर बहुत अच्छा लगा। मुझे गर्व है कि हमारे देश में ऐसे लोग हैं जो बिना किसी स्वार्थ के जानवरों की सेवा कर रहे हैं। मैं आगे भी इस गोशाला से जुड़ा रहूंगा और समय-समय पर यहां आता रहूंगा।” इस तरह सोनू सूद ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ फिल्मों के हीरो नहीं, बल्कि असल जिंदगी के भी हीरो हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News