दिन में हेडलाइट नहीं की ऑन तो इस राज्य में कटेगा चालान

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 08:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: झारखंड की सड़कों में अब दिन में भी गाडिय़ों के हेडलाइट ऑन रहेंगी। सुनने में अजीब जरूर लगेगा लेकिन झारखंड सरकार ने आए दिन बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए यह कदम उठाया। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक बयान में कहा कि सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में यह निर्देश दिया कि दिन के समय वाहनों की हेडलाइटें ऑन होनी चाहिए। इसे गांव से लेकर शहर और हाइवे पर लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से एक साल में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कहा है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन हाईवेज पर दुर्घटना की संभावना ज्यादा है वहां ट्रॉमा सेंटर खोला जाएगा। 

पीछे बैठने वाले के लिए भी हेलमेट जरुरी 
सड़क सुरक्षा की समीक्षा करते हुए रघुवर दास ने कहा कि सड़क दुर्घटना के तीन मुख्य कारण लोगों का हेलमेट ना पहनना, शराब पीकर गाड़ी चलाना और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना है जिस पर ध्यान देने की की जरूरत है। उन्होंने तमाम अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्हें यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रदेश में यातायात के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। मुख्यमंत्री ने दोपहिया वाहन पर पीछे बैठने वालो को भी हेलमेट पहनने को अनिवार्य करने को कहा है। साथ ही तमाम अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह हाई वे पर गश्त करें और इस दौरान ब्रेथ एनालाइजर का भी इस्तेमाल करें। साथ ही लोगों को शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने के लिए जागरूक करने को भी कहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News