इस देश में हिंदू आबादी मुसलमानों से भी आगे!

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 07:44 PM (IST)

नई दिल्ली: हाल ही में एक अमेरिकी रिसर्च सेंटर ने 2075 में मुस्लिम आबादी के पूरी दुनिया में सबसे आगे होने की रिपोर्ट जारी की थी तो उसने सबको चौंका दिया था। अब जनसंख्या को लेकर ही एक नई रिपोर्ट आई है, जो हिंदुओं के लिए थोड़ी राहत भरी हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार हिंदुत्व भी दुनिया के कुछ इलाकों में तेजी से बढ़ रहा है। आयरलैंड, जो कि एक ईसाई देश है, वहां हिंदू धर्म तेजी से बढ़ रहा है। आयरलैंड की जनगणना के मुताबिक 5 सालों में देश की हिंदू जनसंख्या में 34 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

यह जनगणना अप्रैल 2016 में की गई थी। इसी अवधि में मुस्लिम जनसंख्या में सिर्फ 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। जबकि आयरलैंड की कुल जनसंख्या वृद्धि 3.8 प्रतिशत ही हुई। आयरलैंड एक क्रिश्चियन देश है। आयरलैंड की कुल 4.76 मिलियन आबादी का सबसे बड़ा हिस्सा रोमन कैथोलिकों का ही है। आयरलैंड में रोमन कैथोलिकों कुल आबादी 3.73 मिलियन है। आंकड़ों के मुताबिक, 2011 में इस कैथोलिक देश में लगभग 10,000 हिंदू थे, जो कि अप्रैल 2016 तक 14,000 तक पहुंच गए। जबकि आयरलैंड में मुस्लिम समुदाय हिंदुओं की पूरी आबादी का लगभग छह गुना बड़ा है।

क्या थी प्यू की रिपोर्ट 
इसी साल अप्रैल में आई प्यू की रिपोर्ट में साफ जिक्र था कि 2050 तक दुनिया में मुस्लिम आबादी सबसे ज्यादा भारत में होगी, जो 30 करोड़ तक पहुंच जाएगी। रिपोर्ट में इस बात को भी उल्लेखित किया गया था कि 2055 से 2060 के बीच हिंदुओं के जन्म में तेज गिरावट आएगी। 2010-2015 की तुलना में इस दौरान 3.30 करोड़ कम हिंदू बच्चे पैदा होंगे। प्यू एक गैर लाभकारी अमेरिकी रिसर्च सेंटर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News