बीच हवा में SpiceJet की फ्लाइट के ऑटो पायलट में आई खराबी, लौटाना पड़ा दिल्ली

punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2022 - 11:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में गुरुवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां स्पाइस जेट (SpiceJet) की एक फ्लाइट को बीच हवा में ऑटो पायलट सिस्टम में खराबी के चलते दिल्ली लौटना पड़ा। फ्लाइट ने दिल्ली से नासिक के लिए उड़ान भरी थी। विमान ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

 

अधिकारी ने बताया, ‘‘स्पाइसजेट के दिल्ली से नासिक जा रहे विमान में गुरुवार को रास्ते में ही ऑटोपायलट संबंधी खराबी आई जिस वजह से विमान बीच रास्ते से लौट आया।'' इससे पहले भी स्पाइसजेट के विमानों में खराबी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं और डीजीसीए ने एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। विमानन सुरक्षा नियामक ने 27 जुलाई को आदेश दिया था कि एयरलाइन आठ सप्ताह तक अधिकतम 50 फीसदी उड़ानों का संचालन करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News