मात्र 23 मिनट में युवक को मिली नई जिंदगी, जानकर लोग रह गए हैरान

punjabkesari.in Sunday, Dec 20, 2015 - 09:44 PM (IST)

बेंगलुरू: बेंगलुरू के बाहरी इलाके से लेकर शहर के एक अस्पताल तक पुलिस द्वारा बनाये गए ‘सिग्नल मुक्त’ 38 किलोमीटर लंबे कोरिडोर की मदद से ‘‘ब्रेन डेड’’ दानकर्ता से दिल एक मरीज तक पहुंचाया गया। बेंगलुरू यातायात पुलिस ने मैसूर रोड स्थित बीजीएस अस्पताल से एक ब्रेन डेड व्यक्ति का दिल एक एंबुलेंस से यहां होसुर रोड़ स्थित नारायण हेल्थ सिटी अस्पताल तक पहुंचाने के लिए इस कोरिडोर का निर्माण बनाया था।  

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 38 किलोमीटर का सफर मात्र 23 मिनट में तय किया गया। दानकर्ता 17 वर्षीय कालेज छात्र था जो हाल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उसे कल ‘‘ब्रेन डेड’’ घोषित कर दिया गया था। मरीज दिल्ली का एक 35 वर्षीय व्यक्ति है। नारायण हेल्थ के अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि व्यक्ति रेस्ट्रिक्टिव कार्डियोमायोपैथी से पीड़ित था और उसे पिछले पांच महीने से किसी दानकर्ता से दिल की तलाश थी। हृदय प्रतिरोपण आपरेशन में करीब 90 मिनट का समय लगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News