दिल्ली में प्रचंड गर्मी में बिना कूलर-पंखे के रह रहा था मजदूर, 107 डिग्री बुखार में हुई मौत

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 04:44 PM (IST)

नेशनल  डेस्क: दिल्ली में इन दिनों भारी गर्मी पड़ रही है। गर्मी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत की खबर भी सामने आई है। फिलहाल अस्पताल द्वारा मौत होने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इमरजेंसी विभाग के डॉक्टरों का कहना है कि लू लगने से मौत हो हुई है। बताया जा रहा है कि बिहार के दरभंगा का रहने वाला यह शख्स अपने कमरे में बिना किसी कूलर या पंखे के रह रहा था।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, मृतक एक पाइपलाइन फिटिंग फैक्टरी में काम करता था। सोमवार रात को उसे काफी तेज़ बुखार हो गया, जिसके बाद उसे रूममेट और फैक्टरी के अन्य कर्मचारी डॉक्टर के पास लेकर आए। उसे 107 डिग्री बुखार था।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि उसे अस्पताल के हीट स्ट्रोक यूनिट में रखा गया था। बुधवार सुबह उसे वार्ड में शिफ्ट किया गया था। अचानक उसकी हालत बिगड़ने से शाम करीब तीन बजे उसने दम तोड़ दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News