दिल्ली : फुटपाथ पर सो रहे 2 लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचला, 1 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2024 - 06:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राष्ट्रीय राजधानी में शाहदरा के गीता कॉलोनी इलाके में फुटपाथ पर सो रहे दो मजदूर तेज रफ्तार तेज गति से आ रही एक कार की चपेट में आ गये, जिसमें 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह घटना गांधी नगर के पुस्ता रोड पर सुबह के समय घटी। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि एक कार फुटपाथ पर चढ़ी हुई है।

यह भी पढ़ें- सर, शरीर में दर्द है प्लीज जाने दो! टीचर ने न सुनी..छात्र ने चलती क्लास में दम तोड़ा 

पुलिस को वहां पहुंचने पर पता चला कि सोनू (40) और मोहम्मद इस्लाम (38) इस दुर्घटना में घायल हो गए, जिन्हें एसडीएन अस्पताल ले जाया गया है। मजदूरी कर गुजर-बसर करने वाले सोनू और इस्लाम दुर्घटना के समय फुटपाथ पर सो रहे थे।

यह भी पढ़ें- अरबपति बिजनेसमैन ने कई महिलाओं से किया रेप, पीड़िता से बोला- Dettol से नहाओ नहीं तो... 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी सोनू की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि इस्लाम का इलाज हो रहा है। उन्होंने बताया कि कार चालक शास्त्री नगर निवासी राहुल कुमार (38) को मौके से हिरासत में लिया गया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 125 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News