भारी बारिश का असर: 10 जुलाई तक सभी स्कूल बंद, DC ने जारी किए आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 10:30 PM (IST)

नेशनल डेस्कः झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा आगामी 24 घंटों में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी को देखते हुए, जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए सभी स्कूलों को 10 जुलाई 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।

यह आदेश जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के कार्यालय से जारी हुआ है, जिसमें बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं स्थगित

आदेश के अनुसार:

  • जिले के सभी सरकारी, निजी एवं अल्पसंख्यक स्कूलों में नर्सरी से लेकर 12वीं तक की शारीरिक कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

  • यह निर्णय जलभराव, फिसलन भरे रास्तों, छोटे पुलों पर बहते पानी और स्कूलों तक पहुंच में आने वाली बाधाओं को देखते हुए लिया गया है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय बच्चों की जान-माल की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।

शारीरिक उपस्थिति पर पूर्ण प्रतिबंध, ऑनलाइन कक्षाओं की अनुमति

  • आदेश में कहा गया है कि इस अवधि में किसी भी स्कूल में भौतिक रूप से कक्षाएं नहीं लगाई जाएं।

  • यदि कोई विद्यालय आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 34 के अंतर्गत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

  • प्रशासन ने सुझाव दिया है कि संभव होने पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा सकती हैं, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो।

स्थिति पर प्रशासन की सतत निगरानी, आगे बढ़ सकती हैं छुट्टियां

  • जिला प्रशासन द्वारा मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

  • यदि मौसम की स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो छुट्टियों को बढ़ाने का भी निर्णय लिया जा सकता है।

  • सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और स्कूल प्राचार्य को आदेश की प्रति भेज दी गई है और तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

अभिभावकों से अपील

प्रशासन ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे:

  • अपने बच्चों को घर पर ही रखें और कहीं भी अनावश्यक आवाजाही न करें।

  • सरकारी निर्देशों का पालन करें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

  • यदि ऑनलाइन पढ़ाई संभव हो, तो बच्चों को उसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News