मौसम को लेकर IMD का बड़ा अपडेट, इन राज्यों में जताई भारी बारिश की संभावना

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 06:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  IMD ने आज यानि की 1 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कोंकण और गोवा में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इसी के साथ मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कोंकण और गोवा में भी भारी बारिश की बात कही थी। मौसम के पूर्वानुमान को लेकर जारी रिपोर्ट में कहा गया था कि 1, 4 और 5 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश में भारी बरसात होगी। इसके अलावा 1-2 जुलाई को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश और  3से 5 जुलाई को पूर्वी राजस्थान, 1, 2 जुलाई को बिहार, 2 जुलाई को सौराष्ट्र और कच्छ; 2, 3 और 5 जुलाई को गुजरात में बारिश की संभावना है।

PunjabKesari

ऐसा बताया जा रहा है कि हरियाणा के ऊपर एक cyclonic circulation बना है और निचले ट्रोपोस्फेयर में पंजाब से मिजोरम तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है। इन प्रभावों के चलते  अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में आंधी और बिजली गिरने के साथ बारिश होने की संभावना है। यूपी में 1 से 5 जुलाई को बिहार में मामूली बारिश की संभावना जताई जा रही है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News