हाथरस सत्संग कांडः रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भगड़द में लोगों की मौत पर जताई संवेदना

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2024 - 04:54 PM (IST)

मॉस्कोः रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को  उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित सत्संग में  लोगों की जान जाने पर शोक व्यक्त किया। इस हादसे में 121 लोगों की मौत हुई है। भारत में रूसी दूतावास ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर प्रदेश में हुई दुखद भगदड़ पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शोक संदेश भेजा: कृपया उत्तर प्रदेश में हुई दुखद दुर्घटना पर हार्दिक संवेदना स्वीकार करें।”

PunjabKesari

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को सत्संग के आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।भगदड़ मची भगदड़ के बाद हुई मौत का मामला अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में पहुंच गया है। घटना को लेकर  दाखिल  लेटर पिटीशन डाली गई है।अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने चीफ जस्टिस अरुण भंसाली को लेटर पिटीशन भेजा है। लेटर पिटीशन में पूरी घटना की सीबीआई या न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की है। उन्होंने घटना में जिम्मेदार अफसरों को सस्पेंड करने और लोगों की मौत की जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पूरे मामले की जांच स्पेशल इंस्टिगेटिव एजेंसी से कराए जाने का आदेश दिए जाने की भी मांग की गई है  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News