दिल्ली-NCR में मानसून को लेकर IMD ने दिया बड़ा अपडेट

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2024 - 06:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बीते दिनों कई इलाकों में मौसम में करवट के साथ कई इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश देखी गई है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से हल्की राहत मिली है। IMD के अनुसार, दिल्ली-NCR सहित आस-पास के इलाकों में 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने का अनुमान है। IMD के मुताबिक गन्नौर, सोनीपत, खरखौदा, सोहना, पलवल (हरियाणा), बड़ौत और आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलेंगी।

PunjabKesari

हल्की बारिश से दिल्लीवासियों को काफी राहत मिली है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली-यूपी में अगले 3-4 दिन में दस्तक दे सकता है। प्री मॉनसून बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है।

PunjabKesari

IMD अपडेट्स के अनुसार इस वीकेंड पर दिल्ली में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.वहीं, 22 से 24 जून तक आसमान में आंशिक तौर पर बादल देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा 27 जून को हल्की बारिश के आसार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News