वेदर अपडेट! IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, तेज़ हवाओं के साथ मौसम ने ली करवट
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 06:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली एनसीआर में मौसम ने करवट ली है। राजधानी में तेज़ हवाओं के साथ कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली है। उम्मीद है कि इस बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।
IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम को लेकर राजधानी दिल्ली में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ हल्की बारिश और 40 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रफ्तार वाली तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि खराब मौसम के चलते उडानें प्रभावित हो सकती हैं। इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
बीकानेर में हुई हल्की बारिश-
दिल्ली के अलावा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान आंधी के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। मंगलवार को राजस्थान की कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है।
आने वाले दिनों में बढ़ेगा तापमान-
बताया जा रहा है कि राजस्थान के बीकानेर में तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सबसे अधिक था।IMD के अनुसार मंगलवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश में कमी आ सकती है। इसके अलावा तापमान मे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है।